TVS Sports: होंडा की नींदें उड़ने आ गई टीवीएस स्पोर्ट्स की यह बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक जाने क्या-क्या है खास। हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको भारतीय बाजार की न्यू अपडेटेड बाइक टीवीएस स्पोर्ट्स की संपूर्ण जानकारी देंगे तो बने रहिए हमारी इस पोस्ट के साथ टीवीएस स्पोर्ट भारत में टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्मित 100 सीसी मोटरसाइकिल कम्यूटर बाइक है। शुरुआत में 2007 में लॉन्च किया गया था, इसे 2015 और 2017 में अपडेट प्राप्त हुआ। स्टाइल, माइलेज और मूल्य निर्धारण के क्षेत्रों में डिजाइन सुविधाओं ने इस वाहन की मांग पैदा की नई पीढ़ी के मोटरसाइकिल चालक

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

 

TVS Sports: भारतीय बाजार में TVS ने पेश की हे शानदार बाइक जो किलर लुक, दमदार माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आ चुकी हैं। टीवीएस अब टू –व्हील के सेगमेंट में काफी आगे बड़ चुका हैं। जिसके चलते TVS का मार्केट में काफी नाम हैं। इसी चीज को बरकरार रखने के लिए टीवीएस ले आयी TVS Sports बाइक जो किलर व्रत मेंTVS Sports बेमिसाल फीचर्स से लैस TVS sports एक बेहतरीन बाइक हैं। यह बाइक में TVS 3d लोगो दिया हे जो एक आकर्षक लुक प्रदान करता है जो इसे ओर भी ज्यादा खूबसूरत बनाने में मदद करता हैं। इसके अलावा इसमें एनलॉग स्पीडों मीटर , फ्यूल गेज, एलईडी डीआरएल , हेडलैंप , सेल्फ स्टार्ट, एलाय व्हील, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे अन्य फीचर्स शामिल किए हैं।

TVS Sports दमदार माइलेज के साथ दिया हे धांसू इंजन

हुड के नीचे, टी वीएस स्पोर्ट में सिंगल-सिलेंडर, 109.7 सीसी एयर-कूल्ड इंजन है जो चार-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है। यह सम्मानजनक 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि कंपनी 90 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड का दावा करती है। टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पांच-स्टेप प्री-लोड-एडजस्टेबल ट्विन रियर शॉक्स के साथ, यह संतुलित सस्पेंशन प्रदान करता है। ब्रेकिंग कर्तव्यों को 130 मिमी फ्रंट ड्रम और 110 मिमी रियर ड्रम द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसमें कोई फ्रंट डिस्क विकल्प उपलब्ध नहीं है। मोटरसाइकिल में 10-लीटर ईंधन टैंक है, 175 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस है, और स्केल 112 किलोग्राम (कर्ब) पर है।

TVS Sports कीमत अपडेट

ES वेरिएंट की कीमत 59,431 रुपये है, जबकि ELS वेरिएंट की कीमत 70,773 रुपये है। दोनों एक्स-शोरूम दिल्ली।
कम्पनी के मुताबिक TVS Sports की शुरवाती कीमत लगभग 63, 990 रूपये एक्स –शोरूम से लेकर 70,773 रूपये एक्स–शोरूम रखी हैं। हर कोई इस बाइक का लुक देख होंडा और हीरो को भूल जायेगा।

 

Description: आज की इस पोस्ट में हम आपको होंडा एक्टिवा के बारे में बताएंगे जो कि हमने न्यूजपेपर और समाचार पत्र के माध्यम से एकत्रित किया है अगर इसमें कोई आपत्ति हो तो हमारी वेबसाइट नीमच ब्रेकिंग की कोई जवाबदारी नहीं होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें और फीडबैक भी दे

Redmi Note 14 Pro: वीवो और ओप्पो की बैंड बजाने मार्केट में लॉन्च हुआ रेडमी का यह नया स्मार्टफोन जानें कीमत।