Mahindra THAR Earth : अभी के समय में लोगो के दिल पर राज करने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी महिंद्रा थार नया वेरियंट ‘Thar Earth’ को लोंच किया है इसे में महिंद्रा के ग्राहक फाइव-डोर वर्जन का इंतजार कर थे जिसके बाद कम्पनी ने थ्री-डोर वर्जन में थार अर्थ एडिशन को 15.4 लाख रुपये से 17.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च के दिया है

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

ये थर होगी ‘LX’ पर बेस्ड
Mahindra Thar में मूल रूप से ‘LX’ पर बेस्ड है और ये लगभग 40,000 रुपये अधिक है SUV 4×4 मॉडल तक ही सिमित है लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेज किए गए है |

थार में किए गए ये बदलाव
Mahindra THAR Earth : इस कार के एक्स्टीरियर में बड़े बदलाव के रूप में दरवाजों और रियर फेंडर पर डुन/डेजर्ट इंस्पायर्ड डिकेल्स और ग्राफिक्स में बदलाव किए गए है साथ ही ये सिल्वर फीनिश अलॉय व्हील और स्क्वॉयर शेप 3D ‘Earth Edition’ की बैजिंग के साथ आयेगी |

थार के इंटीरियर में किये ये बदलाव
Mahindra THAR Earth : अगर इस कार के इंटीरियर की बात करे तो इसमें अर्थ एडिशन में अंदर की तरफ एक समान पेंट स्कीम दिया गया है जो की बीज़ और ब्लैक के साथ डुअल टोन पेंट पर है वही लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ इसके केबिन को थोड़ा प्रीमियम बनाया गया है इसे में कम्पनी का कहना है की नई ‘THAR Eart’ रेगिस्तान से प्रेरित थीम पर बने गई है जिसमे हेडरेस्ट पर टीलों के आकार से सजाया गया है

Read More – एक्सीडेंट के बाद लोग लुटने लग गए मुर्गे-मुर्गिया, कोई हाथ में तो कई दिखा दूध की टंकी में भरता

Mahindra THAR Earth : बता दे की इस कार में स्टीयरिंग व्हील, कपहोल्डर्स, गियर नॉब और गियर कंसोल पर महिंद्रा लोगो जैसे कंपोनेंट्स पर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है साथ ही इस कार में प्रीमियम ट्च भी दिया गया है इसके अवाला कार के केबिन फीचर्स रेगुलर LX वेरिएंट की तरह ही दीखाए गए है

 

Mahindra THAR Earth की कीमत
इस में 4 वेरियंट उपलब्ध है जिसमे Petrol MT 4W – 15.4 लाख रुपये, Petrol AT 4WD – 16.99 लाख रुपये, Diesel MT 4WD – 16.15 लाख रुपये, Diesel AT 4WD – 17.6 लाख रुपये देखने को मिलेगा