अगर आप एक कार लेने का सोच रहे है तो अब Toyota अपनी SUV कर लेकर आ गया है जिसमे आपको पावरफुल इंजन के साथ धांसू फीचर भी देखने को मिलेंगे, बता दे की Toyota Urban Cruiser Taisor को नए साल 2024 में लांच होने जा रही है इसमें 1462 CC का इंजन दिया है के साथ 17.01 से 18.72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला है। आई विस्तार से इसकी जानकारी को देखते है ।

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

इन फीचर के साथ बढ़ेगी कार का लुक
बता दे की इस कार में आपकों नए ग्रिल ,टेलगेट ,बंपर डिजाइन और एलाय व्हील देखने को मिलेगा ,साथ ही इसमें फ्रॉग लेम्प अराउंड ,प्लास्टिक कंपोनेंट और आगे की तरफ हेडलाइट दिए गए है जो की इसके लुक को और भी शानदार बनाता है इसके अलावा कंपनी ने सौवे सिल्वर, ग्रूवी ऑरेंज, आइकोनिक ग्रे, स्पंकी ब्लू, सनी वाइट, रुसटिक ब्राउन, सिज़लिंग ब्लैक रूफ के साथ रुसटिक ब्राउन, सनी वाइट रूफ के साथ ग्रूवी ऑरेंज और सिज़लिंग ब्लैक रूफ जैसे स्टाइलिश कलर का विकल्प दिया है ।

 

Toyota Urban Cruiser Taisor में लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील ,360-डिग्री कैमरा ,हेड-अप डिस्प्ले ,क्रूज कंट्रोल ,16-इंच डायमंड-कट और अलॉय व्हील के अलावा इसमें 6-स्पीकर साउंड सिस्टम ,फ़ास्ट यूएसबी चार्जिंग पॉइंट ,एक रियलव्यू कैमरा ,क्लर्ड इंट्रूमेंट क्लस्टर , वायरलेस स्मार्टफोन केनेक्टिविटी ,9.0 -इंच टचस्क्रीन इंफोरटेन्मेंट सिस्टम ,वायरस असिस्टेट ,ओटीए और 6-एयरबैग जैसे बंपर फीचर उपलब्ध कराए है ।

टोयोटा की कार का इंजन
अगर Toyota Urban Cruiser Taisor कार के इंजन की बात करे तो उसमे पेट्रोल के अलावा अन्य विकल्प भी है इस कार में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन है जो 90 bhp की पॉवर और 113 nm ट्रार्क जनरेट करता है वहीं इस कार में 5-स्पीड मेनुअल गियर दिए गए है और दूसरी ओर 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन है जो की 100 bhp की पॉवर और 147 nm ट्रार्क जनरेट करेगा और इसमें 6-स्पीड ट्रार्क कंवर्टर सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है ।

टोयोटा SUV की कीमत
आपको Toyota Urban Cruiser Taisor में एस ,एस एटी ,जी ,जी एटी ,वी , एस हाईब्रिड ,वी एटी ,वी एडब्ल्यू ,जी हाईब्रीड ,वी हाईब्रीड और एस सीएनजी का विकल्प दिया गया है जिसके बाद टोयोटा SUV की कीमत 12,53 ,911 रूपये एक्स शोरूम होने वाली है