New Hero Splendor Plus : आज के समय में अगर सस्ती और भोकाली बाइक के बारे में बात करे तो सायद Hero Splendor का नाम पहले नम्बर पर आता है ये बाइक इन लोगो के लिए अच्छा विकल्प है जो सस्ती और अच्छी बाइक खरीदना चाहते है इस बाइक में आपको अच्छा मायलेज भी देखने को मिलता है New Hero Splendor Plus यह हीरो सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है | आइये इस बाइक के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते है |

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

New Hero Splendor Plus की कीमत
ये बाइक एक अच्छा मायलेज देने वाली बाइक है और इस बाइक का भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट और सात रंग विकल्प है जिसकी शुरूआती कीमत 90,251 रुपए है वही अगर टॉप वैरियंट की कीमत की बात केर तो 91,736 रुपए इसकी टॉप वैरियंट की कीमत है और ये किमत दिल्ली की ऑन रोड कीमत है। वही इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 9.1 लीटर की है।

Read More – मध्य प्रदेश में फिर होगा बारिश का दौर जारी, 24 फरवरी तक इन जिलो में होगी बूंदा बांदी, मौसम में बदलाव से लोग हो रहे बीमार

New Hero Splendor Plus दमदार फीचर
इस बाइक के फीचर की बात करे तो इस बाइक में आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, ईंधन गेज, खतरा चेतावनी सूचक, कम ईंधन संकेतक, स्टैंड अलार्म और फ्यूल गेज जैसे खतरनाक फीचर दिए गए है वही इसके टॉप वैरियंट में स्टॉप स्टार्ट सिस्टम भी दिया गया है जो की 5 सेकंड से अधिक समय तक निष्क्रिय रहने पर इंजन को स्वचालित रूप से बंद कर देता है साथ ही क्लच लीवर को खींचकर इसे आप दोबारा स्टार्ट कर सकते है |

New Hero Splendor Plus का इंजन
अगर इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें आपको पॉवर के लिए 97.2 सीसी, सिंगल सिलेंडर,BS6 इंजन द्वारा संचालित दिया गया है जो की 8,000 आरपीएम पर 7.91bhp और 6,000 आरपीएम पर 8.05nm का पिक टॉर्क को जनरेट करता है साथ ही चार स्पीड गियर मिलते है जो की इसकी पॉवर को और भी बढ़ा देगा, अगर New Hero Splendor Plus के मायलेज की ब्बत करे तो इसमें आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज मिलता है |

Read More – प्याज के भाव 15 रुपये प्रति से सीधे पहुचे 80 रुपये किलो, सरकार के फेसले से उपभोक्ताओ को होने लगी परेशानी

इस बाइक में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे डुअल शॉक अब्जॉर्बर के द्वारा नियंत्रित मिलता है साथ ही ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों तरफ 130 मिमी ड्रम ब्रेक उपलब्ध कराया गया है अगर इसकी स्पीड की बात करे तो इसकी टॉप स्पीड 87 किलोमीटर प्रति घंटे दी गई है |