Royel Enfield Offers: दीपावली पर खरीदे यह बाइक, नए अवतार में हुई लॉन्च, जाने तमाम खासियत Royal Enfield ने बीते महीने बाजार में सबसे सस्ती बाइक Bullet 350X को लांच किया था। Royal Enfield Discount Offer: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। यदि आप भी इस त्योहारी सीजन में रॉयल एनफील्ड की शाही सवारी करने की योजना बना रहे हैं तो ये आपके लिए बेहद ही शानदार मौका है। इस समय आप जीरो डाउन पेमेंट पर Royal Enfield Bullet का मजा ले सकते हैं।

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

Royal Enfield Hunter 350:

Royal Enfield ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित Royal Enfield 350 से पर्दा उठा दिया है ऑल-न्यू रॉयल एनफील्ड हंटर 350  इसमें काफी चीजें नई पीढ़ी की Classic 350 और मेटेओर 350 वाली ही हैं कंपनी ने इस नई 350cc रेट्रो मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशन्स, माइलेज और अन्य विवरणों का भी खुलासा कर दिया है. तो चलिए, सबसे पहले इसके Engene Specifition  और Mailage की बात करते

Royal Enfield   माइलेज

1 लीटर पेट्रोल में चलती है 40 किमी 5 वर्ष पहले ऑटो डेस्क। भारत में Royal Enfield  की बाइक्स को आमतौर पर Mailage या फ्यूल एफि‍शि‍यंसी के लिहाज से नहीं देखा जाता है। Royal Enfield  की मोटरसाइकि‍ल्‍स को हमेशा ही उसके रेट्रो लुक और डि‍जाइन के लि‍ए ही जाना जाता है। Company  की पोर्टफोलि‍यो में शामि‍ल 350 सीसी की बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक आपको 37 से 40 Kmpl तक का माइलेज देती है। यहां हम आपको Royal Enfield  की अलग-अलग बाइक्‍स के mailage के बारे में बता रहे हैं।

read moreHonda SP 125: इस दिवाली खरीदना चाहते है नई बाइक तो होंडा एसपी 125 को लाए घर गजब लुक्स के साथ मिलेगा शानदार माइलेज।

Royal Enfield Bullet  स्टेंडर्ड 350

– रॉयल एनफील्‍ड बुलेट ES 350 में 346 सीसी, सिंगल सि‍लेंडर, 4 स्‍ट्रोक, ट्वीनस्‍पार्क, एयरकूल्‍ड इंजन लगा है।
– यह इंजन 19.8 बीएचपी पावर और 28 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
– इसमें भी 5 स्‍पीड गि‍यरबॉक्‍स है।
– बाइक की टॉप स्पीड 130Kmph है।
– यह बाइक 0 से 60 की स्पीट सिर्फ 3.6 सेकेंड्स में पकड़ लेती है।

Royal Enfield Hunter 350 फीचर्स

Royal Enfield Hunter 350 में 41mm टेलिस्कोपिक Frount Focus  और रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. मोटरसाइकिल में 17-इंच के व्हील्स दिए गए हैं. इसमें स्पोक व्हील्स और अलॉय व्हील्क का Option  मिलेगा, जो वेरिएंट पर निर्भर करेगा. ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट में 300mm Disk और Riar में डुअल-चैनल ABS के साथ 270mm डिस्क मिलते हैं

Ground Clearance150 mm
Emission TypeBS6-2.0
Engine Displ.349.34 cc
Mileage36.2 kmpl
Max Power20.4 PS @ 6100 rpm
Gear Box5 Speed
Fuel TypePetrol
ABSDual Channel
Wheels TypeAlloy
Tyre TypeTubeless

 

Royal Enfield Hunter 350 कीमत

भारत में Royal Enfield Hunter 350 की कीमत रुपये से शुरू होती है। 1,49,900.और रुपये तक जाता है। 1,74,655. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 3 वेरिएंट के साथ आती है जिसमें रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रेट्रो, Royal Enfield Bullet 350 मेट्रो, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मेट्रो रेबेल शामिल हैं। शीर्ष संस्करण Royal Enfield Bullet  दीपावली पर खरीदे यह बाइक, नए अवतार में हुई लॉन्च, जाने तमाम खासियत Royal Enfield ने बीते महीने बाजार में सबसे सस्ती बाइक Bullet 350X को 350 मेट्रो रेबेल है जो रुपये की कीमत पर आता है। 1,74,655

Hunter 350 Price List (Variants)

Royal Enfield Hunter 350 352.49 ccRs.1,49,900

View Dussehra Offers
Royal Enfield Hunter 350 349.34ccRs.1,69,656

View Dussehra Offers
Royal Enfield Hunter 350 Metro Leble 349.34 ccRs.1,74,655

View Dussehra Offers

 

Description : आज की इस पोस्ट में हमने आपको के बारे में बताया जो कि हमने न्यूज़ पेपर समाचार पत्र के माध्यम से एकत्रित किया है अगर इसमें कोई त्रुटि हो तो हमारी वेबसाइट नीमच ब्रेकिंग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें।

Honda SP 125: इस दिवाली खरीदना चाहते है नई बाइक तो होंडा एसपी 125 को लाए घर गजब लुक्स के साथ मिलेगा शानदार माइलेज।

 

Bajaj Pulsar 125CC: धनतेरस पर शानदार ऑफर बजाज में शुरू किया सेल लाए आज ही घर।