Royel Enfield Himalayan Upcoming: भारतीय बाजार में आने को है तैयार रॉयल एनफील्ड हिमालयन, जाने क्या-क्या हुए बदलाव। हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको अपकमिंग लॉन्च रॉयल एनफील्ड हिमालयन के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तो बने रहीये हमारी इस पोस्ट के साथ  Royel Enfield Himalayan 450 की योजना रॉयल एनफील्ड द्वारा उन सवारों के लिए एक अपग्रेड के रूप में बनाई गई है जो अपनी एडवेंचर मोटरसाइकिलों से अधिक प्रदर्शन चाहते हैं। इस ADV को नए Plateform पर बनाया जा रहा है जिसमें 450cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा।

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

Royel Enfield Himalayan का यह इंजन लगभग 40bhp बनाएगा लेकिन इसमें मजबूत लो और मिड-रेंज टॉर्क होगा। पहले के मुकाबले इस बाइक के Fual-Tank को एक अलग तरह से Degine किया गया है. इसे पहले के मुकाबले काफी बड़ा बनाया गया है. इसके Engene के वजह से आपको इसमें रेंज जबरदस्त दी गयी है. आपको इस बाइक में पॉइंटेड फेंडर, बड़ी विंडस्क्रीन, स्‍प्‍लिट सीट्स और कॉम्पैक्ट टेल सेक्‍शन जैसे चीज़े इस बाइक को खास बनाती है

Royal Enfield New Himalayan की डिमांड

Royel Enfield Himalayan Bullet यंगस्टर कि जान बन चूका है. लोग इसके पीछे पागल है. ऐसे में अगर आप भी बुलेट के जैसे ही कोई और Bike खरीदना चाहते है तो ये वक़्त काफी अच्छा है. जी हाँ वैसे भी Royel Enfield की एक बाइक की चर्चा बहुत ज्यादा होती है. वहीं पिछले 1 साल से Royel Enfield Himalayan की डिमांड बहुत ज्यादा है. इसके बाद तो Royel Enfield Himalayan 2024 में धांसू Bike मिल रही है. अभी हाल ही में इसकी डेब्यू होने वाली है. अभी तक इस बात का कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इस कि जानकारी लीक हो गयी है

बता दे आपको इस Royel Enfield Himalayan बाइक में राइड बाय वायर Tecnology मिलती है. यही नहीं आपको इसमें Smartphone Connectivity के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है. बात यही खत्म नहीं होती आपको इस बाइक में ऑल LED Lighting System  दिया गया है जो इस बाइक को बहुत ही ख़ास बनाती है. बात वजन कि करें तो इस बाइक का कर्ब वेट 196 किलोग्राम है और इसका ग्रॉस वेट 394 किलो के करीब है.

Royal Enfield New Himalayan हुए यह बदलाव

V 450 को बिल्कुल नई डिजाइन भाषा मिलती है और एक तरह से ऐसा होता है। लेकिन अगर आप करीब से देखेंगे, तो आपको V 411 से कुछ प्रेरणा दिखाई देगी। उदाहरण के लिए, ईंधन टैंक को हेडलैंप यूनिट से जोड़ने वाला फ्रेम मूल हिमालयी अनुभव देता है। गोलाकार हेडलैंप भी हिमालय जैसा दिखता है। और अब, यदि आप स्पोक पहियों को देखें, तो यह उन पहियों के समान है जिन्हें हम ऑयल-कूल्ड Royel Enfield Himalayan पर देखते हैं।

दरअसल, V 450 में भी 21 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर व्हील सेटअप मिलता है। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि आरई इस नई बाइक पर बिल्कुल उन्हीं पहियों का उपयोग करेगी। इसके अलावा, Royel Enfield  के पास ट्यूबलेस टायर सेटअप के साथ स्पोक व्हील भी तैयार है

Royel Enfield Himalayan Upcoming इंजन

450cc प्लेटफॉर्म 410cc ऑयल-कूल्ड और 650cc पैरेलल-ट्विन मोटर्स के बीच स्थित होगा। तो Royel Enfield Himalayan 450 की Price लगभग 2.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू हो सकती है जो इसे इंटरसेप्टर 650 के काफी करीब लाती है। हिमालयन 450 को भारत में 2023 की शुरुआत में Launch किया जाएगा।

बात अगर इस बाइक में मिलने वाले इंजन कि करें तो आपको इस बाइक में 451.66 सीसी लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन दिया गया है. यही नहीं आपको इस इंजन में 39.57 बीएचपी की पावर और 45 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यही नहीं आपको इस Royel Enfield Himalayan बाइक में 6 स्पीड Manual गियरबॉक्स को बाइक के इंजन के साथ जोड़ा गया है

Description : आज की इस पोस्ट में हमने आपको Royel Enfield Himalayan के बारे में बताया जो कि हमने न्यूज़ पेपर समाचार पत्र के माध्यम से एकत्रित किया है अगर इसमें कोई त्रुटि हो तो हमारी वेबसाइट नीमच ब्रेकिंग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें।

 

Renault Tribee MPV Car: दिवाली पर खरीदे रेनॉल्ट की या शानदार ट्री पर एमपीवी कर पावरफुल इंजन के साथ देखें खास फीचर्स भी