Paytm : अगर आप भी Paytm Payments Bank का उपयोग कर रहे अहि तो सावधान हो जाये क्यों की रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडियन ने Paytm Payments Bank पर बड़ा एक्सन लिया है और Paytm Payments Bank के क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट पर रोक लगा दी है साथ ही जमाकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ऑपरेटिंग लाइसेंस पर विचार हो सकता है |

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

पेयटीम के शेयर लोअर सर्किट पर
RBI के Paytm पर एक्सन लेने के बाद 2 फरवरी से लगातार गिर रहे है जिसके चलते दूसरे दिन स्ट्राइक हो गई और यह लोअर सर्किट पर दिखाई दिए है जिसका मतलब होता है की अब इसका शेयर मार्केट में कोई खरीदार नही है |

RBI कर सकता है 29 फरवरी के बाद कार्रवाई
Paytm : सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरबीआई 29 फरवरी की समय सीमा के बाद Paytm पर कार्यवाई कर सकता है जिसमे उल्लंघनों में कसट्मर डॉक्यूमेंटेशन नियमों का दुरुपयोग और मैटेरियल ट्रांजैक्शन का खुलासा न करना बताया गया है |

Paytm : अगर सूत्रों की माने तो अभी तक इसका कोई अंतिम फेसला नही आया है लेकिन Paytm रिप्रेजेंटेशन के आधार पर आरबीआई की सोच में बदलाव ला सकता है साथ ही अभी तक RBI ने ईमेल का कोई उत्तर नही दिया है |

 

Read More – Hyundai Exter और Tata Punch का सुपड़ा साफ करने आ रही Toyota की SUV, इतनी काम कीमत में मिलेंगे ये धाकड़, सब देख बोलेंगे – “क्या कार है”

Paytm ने प्रस्ताव में दिया जवाब
बता दे की Paytm Payments Bank ने प्रवक्ता में बताया है की RBI का हालिया निर्देश “चल रही सूपर्वाइजरी इंगेजमेंट और कम्पलायंस प्रोसेस का हिस्सा है. प्रवक्ता ने कहा कि बैंक ने आरबीआई के कम्पलायंस और सूपर्वाइजरी निर्देशों पर भी ध्यान दिया है

Paytm : बता दे की RBI की शक्ति की वजह ये है की Paytm Payments Bank के हजारों ग्राहकों ने अपने KYC दस्तावेज नही जमा किये थे साथ ही अनेक ग्राहकों ने पंजीकृत करने के लिए केवल एक सिंगल पहचान दस्तावेज का उपयोग किया था और रेगुलेटरी लिमिट से परे लाखों रुपये के लेनदेन मिनिमम KYC अकाउंट्स से किए गए, जिससे मनी-लॉन्ड्रिंग की चिंताएं बढ़ गई है