Bajaj Pulsar N160: बजाज की इस नए मॉडल में मचाया घमासान फीचर से लेकर माइलेज तक सब हे शानदारहेलो दोस्त आज किस पोस्ट में हम आपको भारतीय बाजार की बजाज पल्सर N160 की संपूर्ण जानकारी देंगे तो बने रहिए हमारी इस पोस्ट के साथ। बजाज मोटरसाइकिल इंडिया ने बजाज पल्सर एनएस 160 के सफल हो जाने के बाद कंपनी ने बजाज पल्सर N160 को आकर्षक लुक के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर लॉन्च किया है। जिसमें अब आपको और अधिक स्टाइलिश लुक और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

read more:Vivo X90 Smartphone: एडवांस्ड फीचर्स और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट में उपलब्ध है यह वीवो फोन जाने क्या है कीमत

Bajaj Pulsar N160 New Model

दोस्तो अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होती है क्यों कि बजाज पल्सर N160 के इस अपडेटेड मॉडल के डिजाइन में यह पल्सर N250 के समान दिखता है। इसके फ्रंट में एलइडी डीआरएल के साथ एक प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट को फिट किया गया है। और इसके साइड पैनल को बेहद ही खूबसूरती के साथ पल्सर की ब्रांडिंग लोगो और मस्कुलर फ्यूल टैंक को पेश किया है। इसके नए मॉडल को देखने के बाद टीवीएस और केटीएम भी सदमे में आ गई है।

read more:Bajaj Dominar 350: बजाज डोमिनार देता है केटीएम को टक्कर, शानदार फीचर्स वाली इस बाइक को आज ही खरीदे।

Bajaj Pulsar N160 Price

यदि इस बाइक की कीमत की बात करे तो 2023 बजाज पल्सर N160 को भारत में दो वेरिएंट और तीन रंग विकल्प के साथ लॉन्च की गई है। जिसकी शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपए से इसकी टॉप वैरियंट की कीमत 1.30 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत दिल्ली) है। बजाज पल्सर 164.52 सीसी BS6 OBD2 अनुरूप इंजन द्वारा संचालित है। और इस गाड़ी का कुल वजन 152 किलोग्राम है। इसके साथ 14 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी आती है।

Bajaj Pulsar N160 Specifications

भारतीय बाजार की यह सबसे एडवांटेज बाइक में से एक है जिसके फीचर्स भी ही बहुत खास बजाज पल्सर N160 को भारत में तीन रंग विकल्प के साथ पेश की जाती है। जिसमें रेसिंग रेड, टेक्नो ग्रे और कैरेबियन ब्लू रंग विकल्प शामिल हैं। 2023 पल्सर N160 के नए अपडेट में इसके बेस वेरिएंट के साथ सिंगल चैनल ABS और इसके टॉप वैरियंट के साथ डुअल चैनल ABS की सुविधा पेश की जा रही है। इसके डुएल चैनल ABS मॉडल के साथ एक अलग रंग विकल्प ब्लैक में उपलब्ध की जाती है।

Description: आज की इस पोस्ट में हम आपको Bajaj Pulsar N160 के बारे में बताएंगे जो कि हमने न्यूजपेपर और समाचार पत्र के माध्यम से एकत्रित किया है अगर इसमें कोई आपत्ति हो तो हमारी वेबसाइट नीमच ब्रेकिंग की कोई जवाबदारी नहीं होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें और फीडबैक भी दे