Onion Price : कुछ समय पहले टमाटर के भाव आसमान छूने लगे थे लेकिन अब प्याज की औसत थोक कीमत 40% की बढ़ोतरी के साथ 1,800 रुपये प्रति क्विंटल देखने को मिल रही है साथ ही बता दे की लगभग 10,000 क्विंटल प्याज की नीलामी हो रही है जिसमे प्याज का भाव 1,000 रुपये और अधिकतम 2,100 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा है ।

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

अलग अलग स्थानों पर प्याज का अलग अलग भाव
Onion Price : प्याज एक भाव में बढोतरी की एक मुख वजह ये भी हो सकती है प्याज निर्यातकों ने विदेशी बाजारों में बेचने के लिए प्याज खरीदना आरम्भ कर दिया है जिसके बाद खुदरा बाजार में भी प्याज के भाव में विभिन्नता देखने को मिल रहे है लेकिन कुछ जगहों पर प्याज अक भाव 15 रुपये प्रति किलो तो कई स्थानों पर 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बिक रहा है |

प्याज से प्रतिबंद हटाने का असर
Onion Price : बता दे की प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध के चलते पिछले साल दिसंबर में कीमतें कम हुई थी लेकिन प्याज का प्रतिबंध वापस लेने के निर्णय के बाद प्याज के भाव में काफी उछल देखन को मिल रह है और इस निर्णय की घोषणा केंद्रीय मंत्री भारती पवार की थी जिसक सीधा असर देश के सबसे बड़े थोक प्याज बाजार लासलगांव में कीमतों पर पड़ा है |

Read More – Hyundai Exter और Tata Punch का सुपड़ा साफ करने आ रही Toyota की SUV, इतनी काम कीमत में मिलेंगे ये धाकड़, सब देख बोलेंगे – “क्या कार है”

Onion Price : प्याज के किसानो का खाना है की निर्यात पर प्रतिबंध ने उन्हें बहुत नुकसान दिया है जिससे की किसानो की उत्पादन लागत भी नहीं निकाल पाई है जिसके बाद अप प्याज के भाव में बढोतरी से किसानो को लाभ मिलने की उम्मीद है और उपभोक्ताओं के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है।