Nokia G42 5G: ओप्पो वीवो की खटिया खड़ी करने आ गया नोकिया का लाजवाब स्मार्टफोन जल्द ही खरीदे। नोकिया G42 5G मोबाइल 11 सितंबर 2023 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 90 Hz रिफ्रेश रेट 6.56-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1612 पिक्सल (HD+) है। और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो हैं। नोकिया G42 5G फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर के साथ आता है। नोकिया G42 5G फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन को मूनलाइट ग्रे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

Nokia G42 5G बैटरी

Capacity5000 mAh
TypeLi-Polymer
RemovableNo
Quick ChargingYes, Fast, 20W
USB Type-CYes
नोकिया ने फ्रंट में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W फास्ट वायर्ड चार्जर के साथ आती है। एचएमडी ग्लोबल का दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन की बैटरी 3 दिन साथ निभाएगी। Nokia G42 5G के खरीदारों को एचएमडी ग्‍लोबल की तरफ से 3 साल तक सिक्‍योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे।

Nokia G42 5G क़ीमत

Nokia G42 5G smartphobe में 6GB इंस्टॉल्ड रैम दी गई है, जिसे खास रैम एक्सटेंशन फीचर के साथ 11GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस पोन में 90Hz Refresh रेट वाला Display दिया गया है। Nokia G42 5G का Original Price Amazon  ने 15,999 रुपये दिखाया है और इसे 21 पर्सेंट Discount के बाद 12,599 रुपये में लिस्ट किया गया है।18-Sept-2023 यह फोन, सिर्फ आज के लिए ₹11,999 में बेचा जा रहा है|

कुल मिलाकर इस पर 25% का भारी Discount चल रहा है इसके अलावा HDFC  के Credit Card पर ₹1199 का अलग से डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी अगर आप HDFC Bank  के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको मात्र ₹10,800 में यह मोबाइल मिल जाएगा। 28 अक्टूबर 2023 को नोकिया G42 5G की शुरुआती कीमत भारत में 11,999 रुपये है।

Nokia G42 5G फिचर्स

BrandNokia
ModelG42 5G
Price in India₹11,999
Release date11th September 2023
Launched in IndiaNo
Form factorTouchscreen
Battery capacity (mAh)5000
ColoursLavender, Meteor Grey

 

Nokia G42 5G एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसमें 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1612 है। इसका Refresh रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें 560 निट्स पीक Britness है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। साथ ही यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट से Les है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी रैम को वर्चुअली 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Nokia G42 5G बेस्ट कैमेरा क्वॉलिटी

Rear camera50-megapixel + 2-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras2
Front camera8-megapixel
No. of Front Cameras1

 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका First Sensor  50 मेगापिक्सल का है। बाकी के दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर हैं। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 Meghapixel  का Sensor  मौजूद है। Conectivity के लिए फोन में 5G, जीपीएस, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एक्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें Side- Mounted- Fingersate  सेंसर दिया गया है। साथ ही डस्ट और Water Recitent  के लिए IP52 रेटिंग दी गई है।

Description : आज की इस पोस्ट में हमने आपको Nokia G42 5G के बारे में बताया जो कि हमने न्यूज़ पेपर समाचार पत्र के माध्यम से एकत्रित किया है अगर इसमें कोई त्रुटि हो तो हमारी वेबसाइट नीमच  ब्रेकिंग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें।

 

Bajaj Pulsar 125CC: धनतेरस पर शानदार ऑफर बजाज में शुरू किया सेल लाए आज ही घर।