Datsun Go Car: भारत में लांच हुई दास्तान को कर जाने कीमत और फीचर्स के बारे में। हेलो दोस्तों आज किस पोस्ट में हम आपको भारत में लांच हुई डटसन गो कार के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तो बने रहिए हमारी इस पोस्ट के साथ भारतीय बाजार में Datsun  अपनी कुल 3 गाड़ियों की बिक्री करती है। इनमें Datsun Redi Go (डैटसन रेडी गो) से लेकर Datsun Go  और Datsun Go Plus  शामिल हैं। ऐसे में अगर आप इस दिवाली डैटसन की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको नई PRICES के बारे में पता लगा लेना चाहिए।

social whatsapp circle 512WhatsApp GroupJoin WhatsApp

Datsun Go कीमत

यह Company की सबसे सस्ती कार है। इसकी शुरुआती Price 4 लाख रुपये से भी कम है। भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Alto  और Maruti Suzuki Alto K10  के अलावा यह एकमात्र ऐसी Carहै, जिसकी शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये से कम है। अपने सेगमेंट में इसका Maruti Alto और Renault Kwid (रेनो क्विड) से सीधा और कड़ा मुकाबला है। Datsun Go CVT को करीब 5.5 लाख रुपए में Launch किया जा सकता है। वहीं Datsun Go+ की कीमत 6 लाख रुपए हो सकती है

VariantsLast Recorded PriceCompare
1198 cc, Petrol, Manual, 19.72 kmpl, 67 bhp
Rs. 4.31 Lakh

1198 cc, Petrol, Manual, 19 kmpl, 67 bhp
Rs. 4.75 Lakh

1198 cc, Petrol, Manual, 19.83 kmpl, 67 bhp
Rs. 5.34 Lakh

1198 cc, Petrol, Manual, 19.72 kmpl, 67 bhp
Rs. 5.36 Lakh

 

Datsun Go हो सकते हैं ये बदलाव

यह एक Multi परपज Car है। यह देश की सबसे सस्ती 7-Seeater कारों में से एक है। अपने सेगमेंट में इसका भारतीय बाजार में Renault Triber से सीधा और कड़ा मुकाबला है। खास बात यहां यह है कि Datsun की सभी गाड़ियों की शुरुआती दिल्ली EX Shroom Price 5 लाख रुपये से भी कम है। कंपनी Datsun Go और Datsun Go+ में कुछ Cosmetic  बदलाव कर सकती है, इनमें दोनों कारों के Entirear में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा इन कारों को नए सुरक्षा नियमों के अनुरूप बाजार में उतारा जाएगा। इनमें एबीएस, एयरबैग और व्हीकल स्टेबिल्टी Control जैसे Features दिए जाएंगे।

read moreSamsung galaxy F04: 8GB रैम और 5000MAH बैटरी के साथ सैमसंग का यह स्मार्टफोन मिल रहा वाजिद दाम पर जल्द ही उठाए फायदा।

Datsun Go इंजन

दोनों कारों के Engene में 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67 bhp पावर और 104 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें  5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। बात करें Mailage की तो ये 20.62 KM/L का Mailage देने में सक्षम है।

एआरएआई माइलेज19.59 किमी/लीटर
फ्यूल टाइपपेट्रोल
इंजन डिस्पलेसमेंट (सीसी)1198
सिलेंडर की संख्या3
अधिकतम पावर (बीएचपी @आरपीएम)76.43bhp@6000rpm
अधिकतम टॉर्क (एनएम @आरपीएम)104nm@4400rpm
सीटिंग कैपेसिटी5
transmissiontypeऑटोमेटिक
बूट स्पेस (लीटर)265
फ्यूल टैंक क्षमता (litres)35
बॉडी टाइपहैचबैक

Datsun Go इंटीरियर

वर्तमान में Datsun Go और Datsun Go+ के डैशबोर्ड में ग्लवबॉक्स के लिए शानदार Cover मिलता है। दोनों कारों में 7-इंच का इन्फोटेनमेंट System मिलता है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। दोनों कारों में Electric Mirror अजस्ट के साथ रियर Power Window दी गई है। वहीं सुरक्षा के तौर पर इन कारों में दो एयरबैग और (ANTILOCKN BREACKING SYSTEM) दिया गया है।

PriceRs. 4.31 Lakh onwards
Mileage19.44 to 19.55 kmpl
Engine1198 cc
Fuel TypePetrol
TransmissionManual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Datsun Go कलर ऑप्शन और कीमत

Coler Option की बात की जाए तो Datsun Go में रूबी रैड, ब्रॉन्ज ग्रे, एंबर ऑरेंज, विविड ब्लू, ब्लैड सिल्वर और ऑपल व्हाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो BS6 Datsun Go की शुरुआती EX Shroom Price 3.99 लाख रुपये है।

 

Xiaomi 14 Series: पावरफुल प्रोसेसर के साथ शाओमी 14 और 14 प्रो हुई लॉन्च जाने क्या है सबसे अलग।

 

TVS Apache: अपाची ने मचा रखा है मार्केट में तहलका, फीचर्स के मामले में बुलेट भी फेल।